Medical experts in India say that it may take a year and a half to develop a corona virus vaccine. Meanwhile, a good news has emerged during the treatment of patients infected with the corona virus. There have been indications that Lopinavir and Ritonavir Corona, a drug used in the treatment of HIV, are proving effective. In view of this, the Narendra Modi government has given instructions to the firms companies to increase the production of both medicines.
भारत के मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने में साल से डेढ़ साल का समय लग सकता है। इस बीच एक अच्छी खबर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान सामने आई है। इस बात के संकेत मिले हैं कि एचाईवी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा लोपिनाविर और रिटोनाविर कोरोना के मरीजों पर कारगर साबित हो रही है। इसके मद्देनजर नरेंद्र मोदी सरकार ने फर्मा कंपनियों से दोनों दवाइयों का प्रोडक्शन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
#Coronavirus #CoronavirusDrug #CoronaAntidote